बृजमनगंज पुलिस द्वारा हंसराज हत्या काण्ड में मेन अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार काट भेजे गये जेल

जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ टोला लोधपुर हंसराज हत्या काण्ड में मेन अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार काट भेजे गये जेल
बताते चले कि ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ टोला लोधपुर में हत्या कर गाँव के बगल के धान के खेत फेंक दिया गया। मृतक हँसराज के पुत्र द्वारा अपने ही जीजा जितेंद्र व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया था।जिसमे बृजमनगंज पुलिस हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।पूछताछ में मेन अभियुक्त जितेन्द्र ने बताया कि हमारे ससुराल वाले पत्नी को विदा नही कर रहे थे वहां जाने पर मुझे मारते पीटते थे जिससे हम छुब्ध होकर अपने जीजा व व उनके भाई के साथ मिलकर अपने ही ससुर की हत्या की थी।
जिसमे बृजमनगंज थाने में दर्ज
मुकदमा अपराध संख्या 194/19 धारा 302/34IPC
से सम्बंधित 4 व्यक्तियों को दिनांक 23/11/2019 को थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23/11/2019 को थानाध्यक्ष बृजमनगंज गिरिजेश उपाध्याय मय हमराह के दौरान देलवा चौराहा से मेन अभियुक्त जितेंद्र व रामभवन व सोनू को धानी बाजार से 24/11/2019 को गिरफ्तार किया।
बरामदगी
3 हाथ की बिजली की केबल आलाकत्ल अभियुक्त जितेंद्र की निशानदेही पर बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय
हेडकांस्टेबल प्रेमशंकर दुबे
हेडकांस्टेबल प्रयागदत्त चौबे
कांस्टेबल छोटेलाल व धीरज कन्नौजिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1)जितेंद्र पुत्र रामनेवास निवासी मैनहवां थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर
(2)रामभवन उर्फ भवनाथ व सोनू उर्फ रामअवध पुत्र पुत्रगण हरिवंश निवासी महदेवा बुजुर्ग थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर।


Popular posts
bv स्थानीय नगर मे रविवार को भारतीय स्टेट बैंक रेणुकूट शाखा प्रांगण में एक दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम हुआ
जनपद बलरामपुर रविवार को भगवती गंज में वाणिज्य अधिकारियों ने एक सेमिनार का आयोजन किया।
सदर विधायक पलटू राम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने विधानसभा में अत्यंत गंभीर समस्या उठाने का दिया आश्वासन।
महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस तक दो माह तक आयोजन हेतु 2 दिसंबर को 12:00 बजे होगी बैठक।