एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली कामयाबी ।

ब्रेकिंग न्यूज यूपी
 बस्ती।


एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली कामयाबी ।


लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस टीम के चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।


 पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चोरों को किया गिरफ्तार ।


पुलिस ने साजिद अली, शेरे आलम , चिथारु, मदालु को किया गिरफ्तार।


 पुलिस ने आभियुक्तो के पास से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू और दो आला नकाब शबरी एक पेचकस एक हाथौड़ा चार प्लास्टिक टार्च किया बरामद।


 बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा डांडी के पास से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा


रिपोर्ट, जसवंत पांडेय


Popular posts
bv स्थानीय नगर मे रविवार को भारतीय स्टेट बैंक रेणुकूट शाखा प्रांगण में एक दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम हुआ
बृजमनगंज पुलिस द्वारा हंसराज हत्या काण्ड में मेन अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार काट भेजे गये जेल
जनपद बलरामपुर रविवार को भगवती गंज में वाणिज्य अधिकारियों ने एक सेमिनार का आयोजन किया।
सदर विधायक पलटू राम एवं तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने विधानसभा में अत्यंत गंभीर समस्या उठाने का दिया आश्वासन।
महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस तक दो माह तक आयोजन हेतु 2 दिसंबर को 12:00 बजे होगी बैठक।